समस्तीपुर : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर सम्बिधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 64वीं पुण्यतिथि समारोह समरसता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदेवराम ने की, एवँ संचालन जिला मंत्री श्याम पासवान ने किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब का विचार था, समाज के निचले व्यक्ति को समाज से मुख्य धारा से जोड़कर उसका विकास करना। भारतीय जनता पार्टी उसी विचारधारा को आगे ले जा रही है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के करोड़ों गरीबो के जनकल्याण कारी योजना चल रही है।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष नागेंद्र पासवान, राष्ट्रीय परिषद सदस्य राम सुमरन सिंह, जिला महामंत्री प्रभात कुमार, जिला मंत्री शिवशंकर निषाद, जिला प्रवक्ता कौशल पांडेय, उजियारपुर के पूर्व प्रतेयासी शील कुमार राय, उजियारपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष नागेश्वर राम, अशोक राम, वीरेंद्र यादव, मुकेश ठाकुर, अरुण यादव, अनिल दास, रिंकू देवी इत्यादि शामिल रहे।