समस्तीपुर : अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने शुक्रवार को दलसिंहसराय प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सुबह 11 बजे औचक निरीक्षण के दौरान बीडीओ प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश अपने कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। एसडीओ ने बीडीओ की हाजिरी काटते हुए वेतन काटने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा है। जानकारी देते हुए एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले प्रखंड विकास पदाधिकारी को समय से कार्यालय आने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। वही बाल विकास परियोजना कार्यालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को छोड़ कोई उपस्थित नहीं था। एसडीओ ने सभी से स्पष्टीकरण पूछा है। एक माह बाद खुला जीएमआरडी कॉलेज के गेट का ताला
मोहनपुर स्थित जीएमआरडी कॉलेज-गेट में लगभग एक महीने से चल रही तालाबंदी शुक्रवार को समाप्त कर दी गई। यह तालाबंदी पूर्व छात्र संघ के सदस्यों ने प्रभारी प्रधानाचार्य के द्वारा कथित रूप से डिग्री वन में छात्राओं के नामांकन में निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने समेत कई मांगों को लेकर की गई थी। इस बीच इस समस्या को लेकर छात्रसंघ के सदस्यों व कालेज-प्रशासन के बीच स्थानीय प्रशासन की मध्यस्थता में कई बार वार्ता हुई थी। प्रभारी प्रधानाचार्य ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने विश्वविद्यालय समेत जिलाधिकारी से भी तालाबंदी खत्म करवाने की गुहार लगाई थी। इस कार्य में एआईएसएफ व आइसा जैसे छात्रसंगठनों ने भी इसकी पहल की थी। मेरे इस आश्वासन पर कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आपकी मांगों पर निर्णय लिया जायेगा ,पूर्व छात्रसंघ के सदस्यों ने शुक्रवार को इससे संबंधित आवेदन कालेज-प्रशासन को सौंपा और कालेज के गेट के ताले को खोल दिया । विगत 12 नवंबर को ही जीएमआरडी कॉलेज-गेट में निवर्तमान छात्रसंघ के सदस्यों द्वारा तालाबंदी कर दी गयी थी ।