आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन है. बाबा साहेब का सपना दलितों की सामाजिक और आर्थिक बराबरी रहा है. उनके सपनों को साकार करने में बिहार के कई ऐसे दलित उद्यमी लगे हैं, जिन्होंने अपनी उद्यमिता और संघर्ष से उदाहरण पेश किया है. दलित उद्योग और कारोबार में भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. कारोबार और उद्योग की दुनिया में भी जगह बना रहे हैं. संपर्को, संसाधनों के मोर्चे पर पिछड़े दलितों को कारोबार की मजबूत किलेबंदी भेदने में दिक्कतें तो आ रही हैं, लेकिन वे हौसले के साथ इस काम में जुटे हैं और उन्हें सफलता भी मिल रही है.
