kk pathak
Hindi News बिहार

गर्मी छुट्टी में भी खुले रहेंगे सरकारी स्कूल, टीचर को रोज आना होगा विद्यालय : केके पाठक

बिहार के सरकारी स्कूलों में पांच दिन बाद गर्मी छुट्टी होनी है। सरकारी स्कूलों में एक महीने का ग्रीष्म अवकाश होना है। लेकिन उससे पहले शिक्षा विभाग का फरमान आ गया है कि सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान भी कक्षाएं चलेंगी और शिक्षकों को हर दिन स्कूल आना होगा।

शिक्षा विभाग का पत्र जारी

शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने 10 अप्रैल को बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि बिहार राज्य बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा नियमावली में उल्लेखित है कि अगर स्कूल की वार्षिक परीक्षा में कोई बच्चा फेल होता है तो ऐसे बच्चे को विशेष शिक्षण दिया जायेगा और रिजल्ट जारी होने के दो महीने के भीतर फिर से परीक्षा में भाग लेने का उसे मौका दिया जायेगा।

गर्मी छुट्टी में स्पेशल क्लास

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि 15 अप्रैल से 15 मई तक घोषित गर्मी की छुट्टी के दौरान सरकारी स्कूलों में विशेष दक्ष क्लास लगायी जायेंगी। हर सरकारी स्कूल में 15 अप्रैल से 15 मई तक सुबह 8 बजे से 10 बजे तक स्पेशल क्लास चलेगा। सारे शिक्षक 8 बजे से पहले स्कूल पहुंच जायेंगे और बच्चों को मिड डे मिल खिलाकर वापस लौट जायेंगे। शिक्षा निदेशक के पत्र में कहा गया है कि क्लास 3 से लेकर क्लास 8 तक के कमजोर बच्चों के लिए स्पेशल क्लास का संचालन किया जाएगा। मार्च 2024 में हुई वार्षिक परीक्षा में जो बच्चे फेल हुए हैं, उन्हें खास तौर पर क्लास के लिए बुलाया जायेगा।

शिक्षा विभाग के पत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक रूप से कमजोर बच्चों के अलावा कोई दूसरा बच्चा भी क्लास करने के लिए आना चाहता तो उसे भी स्कूल में पढ़ाया जाये। सुबह 8 से 10 बजे तक क्लास चलने के बाद बच्चों को मिड डे मिल दिया जायेगा। गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूलों के हेडमास्टर बच्चों के नामांकन का भी काम करेंगे।