समस्तीपुर : नगर परिषद स्थायी कर्मचारियों को बकाया 12 माह का वेतन भुगतान करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय निकाय कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय परिसर में बुधवार को तीन दिनी धरना की शुरुआत की। इस क्रम में धरना स्थल पर निकाय कर्मचारी संघ के जिला सचिव लाल बहादुर साह की अध्यक्षता में एक सभा हुई। सभा संबोधित करते हुए वक्ताओं ने निकाय कर्मचारी व दैनिक सफाई कर्मियों की समस्या पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिलाध्यक्ष रामकुमार राम ने कहा कि 11 सूत्री मांगों को लेकर संगठन की ओर से कई बार विभागीय पदाधिकारियों को ज्ञापन देकर ध्यान आकृष्ट कराया गया। संगठन के प्रतिनिधि और नगर प्रशासन के बीच वार्ता भी हुई। लेकिन, अबतक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन की उदासीनता के कारण निकाय कर्मियों के ससमय वेतन भुगतान समेत कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है। नगर प्रशासन से स्थाई कर्मचारियों को वर्ष 1994 से वेतनमद के पीएफ की राशि भुगतान करने, सेवा पुस्तिका अद्यतन करने, दैनिक कर्मचारियों के पीएफ की राशि भुगतान व स्थाई पत्र निर्गत करने, सातवें वेतन पुनरीक्षण के अनुसार वेतन भुगतान करने, मृत कर्मचारियों के आश्रितों को बहाल करने, सेवानिवृत कर्मचारियों को सेवांत लाभ का भुगतान करने, स्थाई कर्मचारियों का बकाया वर्ष 2007 का एक माह का वेतन भुगतान करने, कर्मचारियों को वर्दी की आपूर्ति करने, कर्मचारियों के वेतन के विरुद्ध दिए गए अग्रिम का समायोजन करने की मांग की। सर्वसम्मति से मांग पूरी नहीं होने पर 18 जनवरी से कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालिन अनशन का निर्णय लिया। मौके पर संजू देवी, सुरेखा देवी, गुलबिया देवी, लालपड़ी देवी, चंद्रकला देवी, मीरा देवी, ममता देवी, प्रमोद राम, कैलाश राम, चुनचुन राम, रंजीत राम, दिलीप राम, मुन्नी देवी, मीना देवी, समेत दर्जनों दैनिक कर्मचारी मौजूद रहे।
