समस्तीपुर । जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को वरुणा- रसियारी स्टेट हाइवे और भगवानपुर चकशेखु- दलसिंहसराय में रेल लाइन पर बन रहे रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीएसआइडी के महाप्रबंधक अरविद कुमार को ओवरब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि हर हाल में दिसंबर माह तक इस कार्य को पूरा करें। इससे पूर्व डीएम ने सड़क का भी निरीक्षण किया। सड़क के चौड़ीकरण सहित निर्माण कार्य को देखा। इस दौरान अधिकारियों को भी निर्देश दिया। मौके पर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी सहित कंपनी के कई कर्मी उपस्थित रहे। गरीबों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी
