Ministers of bihar in modi 3rd government
Hindi News बिहार राजनीति

मोदी कैबिनेट 3.0: 72 मंत्रियों में बिहार से 8 , 02 दलित, 01 ओबीसी और 03 सवर्ण… जानें जातिगत समीकरण

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी राष्‍ट्रपति भवन में आज अपने 72 मंत्रियों के साथ शपथ लिया. इनमें बिहार से 8 सांसद सदस्य हैं. आठ मंत्रियों में बीजेपी से चार मंत्रियो ने शपथ लिया. जबकि चार बीजेपी के सहयोगियों ने शपथ लिया है. इसमें 3 सवर्ण, 01 ओबीसी, 02 अति पिछड़ा, 02 दलित जा‍ति के सांसद शामिल हैं. भाजपा ने जातिगत समीकरण को ध्‍यान में रखते हुए कैबिनेट का बंटवारा किया है. यहां जानें कौन से मंत्री किस वर्ग से हैं.

सवर्ण- गिरिराज सिंह, ललन सिंह, सतीश चंद्र दुबे शामिल हैं.

ओबीसी- नित्यानन्द राय शामिल हैं.

अति पिछड़ा- रामनाथ ठाकुर, राजभूषण चौधरी

दलित- चिराग़ पासवान, जीतन राम मांझी