हाजीपुर के सांसद और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट 3.0 में शामिल होने के चंद घंटे बाद ही अपने पांच वर्षों के एजेंडे का खुलासा कर दिया है. मोदी कैबिनेट की शाम में होनेवाली पहली बैठक से पहले चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर लिखे अपने पोस्ट में कहा है कि मोदी ने जो उनपर विश्वास किया है, उसे पूरा करने के लिए वो दिन रात काम करेंगे. यह बड़े पल से ज्यादा बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मेरे प्रधानमंत्री जी का मुझ पर ये विश्वास करके इतनी बड़ी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर देना, मेरा पूरा ध्यान इस पर रहेगा कि पूरी ईमानदारी से और पूरी मेहनत के साथ जो जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की ओर से दी गई है उसको मैं पूरा करूं.
मोदी को बताया अपना अभिभावक
मोदी के हनुमान नाम से प्रसिद्ध चिराग पासवान ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर मैं, मेरे अभिभावक और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट करता हूं. इस गरिमामयी अवसर पर मैं यह संकल्प लेता हूं कि मेरे जीवन का हर क्षण भारत और भारत के संविधान के महान मूल्यों के प्रति समर्पित रहेगा. बिना किसी भेदभाव के राष्ट्रसेवा के लिए बिना रुके, बिना थके निरंतर कार्यकरता रहूंगा. हम विकसित भारत और सशक्त भारत के सपनेको साकार करने के लिए प्रधानमंत्री जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे. भारत माता की जय!
तीसरी बार बने सांसद तो मिला मंत्री पद
हाजीपुर के सांसद और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट 3.0 में शामिल किया गया है. रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. तीन बार सांसद बनने के बाद उन्हें पहली बार केंद्र सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है. मंत्री बनते ही चिराग पासवान ने अपने पांच वर्षों का एजेंडा भी साफ कर दिया है. लोजपा आर के चीफ ने सोशल मीडिया पर अपनी भावना व्यक्त की.