Voters
Hindi News बिहार लोकसभा चुनाव 2024

Loksabha Chunav 2024: इस वजह से बिहार में रहा कम वोट प्रतिशत

लोकतंत्र का पर्व देश में चल रहा है. इस बार लोकसभा चुनाव सात चरण में करवाए जा रहे हैं जिसमें से दो चरण का मतदान हो चुका है. शेष पांच चरण के वोटिंग की तैयारी जारी है. सात मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. इस बीच बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में कम मतदान प्रतिशत ने चिंता बढ़ा दी है. इसपर राजनीतिक विश्लेषकों की राय सामने आई है. ये वोटिंग प्रतिशत में गिरावट के लिए अलग-अलग कारकों को जिम्मेदार बता रहे हैं. हालांकि, उनमें से अधिकांश विश्लेषक राज्य के प्रवासियों की बड़ी आबादी को एक प्रमुख कारक बता रहे हैं जिसने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की उपस्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का काम किया है.

मतदान के लिए इंतजार करना वोटर को पसंद नहीं

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी के एसोसिएट प्रोफेसर सुधांशु कुमार ने मतदान प्रतिशत में गिरावट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत कम होना चिंता का विषय है. मतदाताओं की भागीदारी निर्धारित करने पर ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन लोग वोट डालने के लिए कतार में इंतजार करना शायद कुछ लोगों को रास नहीं आता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए चुनाव प्रक्रिया में समय बिताने से अच्छा एक दिन की मजदूरी करना होता है. यही वजह है कि, वे हमेशा अपने मताधिकार का प्रयोग करने से बचते नजर आते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि आजीविका के लिए लोगों के प्रवासन के परिणामस्वरूप अक्सर घर पर पुरुष मतदाताओं की संख्या कम हो जाती है, खासकर कामकाजी उम्र के लोगों की संख्या कम नजर आती है.

सुधांशु कुमार ने कहा कि इस स्थिति से दो संभावनाएं नजर आती है जिसने मतदान प्रतिशत और सामाजिक जुड़ाव को इफेक्ट किया है. या तो घर की महिला निर्णय लेने की जिम्मेदारी लेती है, या नहीं तो फिर परिवार इकाई केवल अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने तक ही सीमित रखती है. पिछले कुछ चुनावों पर नजर डालें तो, महिला सशक्तिकरण के कारण बिहार के कई हिस्सों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा है. महिलाओं का वोट देने के लिए इस तरह से घर से बाहर निकलना, इन क्षेत्रों में सामाजिक गतिविधियों में महिलाओं की अधिक महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाने का काम करता है. यहां तक कि घर के पुरुष मुखिया यदि ना हों तो भी…हालांकि, कई स्थानों पर पुरुषों, खासकर युवा वोटरों का कम वोट करने के पीछे सामाजिक जुड़ाव कम होना हो सकता है. उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरुक करके मतदान प्रतिशत में सुधार लाया जा सकता है.

26041 Pti04 26 2024 000080A 1

दूसरे चरण में बिहार के किस सीट पर कितना प्रतिशत मतदान

बिहार में दूसरे चरण में पांच सीटों पर गत शुक्रवार को मतदान हुआ. इसमें कुल 59.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

  • कटिहार में 63.76 प्रतिशत
  • पूर्णिया लोकसभा में 63.08 प्रतिशत
  • किशनगंज लोकसभा सीट पर 62.84 प्रतिशत
  • बांका में 54.48 प्रतिशत और सबसे कम भागलपुर लोकसभा सीट पर 53.5 प्रतिशत मतदान