Delhi Capital
Hindi News T20 Word Cup 2024

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 26 में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया है. ऋषभ पंत की दिल्ली ने पहले शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया, उसके बाद टीम के बल्लेबाजों ने 168 रनारें के लक्ष्य को 19वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया. दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया. आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली की हालत काफी खराब है. वह अपने पांच में चार मुकाबले हारकर इस मैच से पहले अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें पायदान पर खड़ी थी. लेकिन इस एक जीत ने दिल्ली को तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से एक पायदान ऊपर नौवें नंबर पर पहुंचा दिया है. दिल्ली को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब भी कई मुकाबले जीतने होंगे.

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर अपने होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. राहुल को लगा कि पिच से बल्लेबाजों को पहली पारी में मदद मिलेगी. लेकिन उनकी शुरुआज बेहद खराब रही. टीम ने अपना पहला विकेट 28 के स्कोर पर क्विंटन डिकॉक के रूप में गंवाया. पहला विकेट तीसरे ओवर में ही गिर गया. उसके बाद टीम का रन रेट काफी खराब रहा. 13वें ओवर तक टीम ने 100 का स्कोर पार नहीं किया और अपने 7 शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को खो दिया. किसी प्रकार टीम ने 167 रन का स्कोर पोस्ट किया. दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला.

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी दिल्ली को चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के रूप में पहला झटका लगा. उस समय टीम का स्कोर 24 रन था. उसके बाद सातवें ओवर में पृथ्वी शॉ 32 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. वह जेक फ्रेजर मैकगर्क ही थे, जिन्होंने 35 गेंद पर 55 रनों की शानदार पारी खेली और दिल्ली को जीत के करीब पहुंचाया. उन्होंन अपनी पारी में पांच छक्के और एक चौका लगाया. कप्तान ऋषभ पंत ने भी 24 गेंद पर 41 रनों की तेज पारी खेली. पंत ने चार चौके और दो छक्के जड़े. बाकि का काम साई होप और ट्रिस्टन स्टब्स ने पूरा किया. देनों ने दिल्ली को 19वें ओवर की पहली गेंद पर जीत दिला दी.