Sambhavi Chaudhary
Hindi News बिहार समस्तीपुर

Samastipur : सांसद शाम्भवी चौधरी ने शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए दिखाई अपनी प्रतिबद्धता

बिहार के समस्तीपुर जिले की सबसे बड़ी समस्या के निराकरण के लिए नवनिर्वाचित सांसद शाम्भवी चौधरी ने भोला टॉकिज के पास फ्लाईओवर तथा बाईपास के निर्माण का कार्य को शीघ्र शुरू करवाने के उद्देश्य से आज पथ निर्माण विभाग, गृह विभाग, स्वास्थ्य तथा आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत जी से मुलाक़ात किया। उनसे मिलने के बाद भोला टॉकीज़ के पास फ्लाईओवर के निर्माण का मामला राज्य मंत्रिमंडल के पास स्वीकृति के लिया गया है और उम्मीद है इसी महीने इसे स्वीकृति मिल जाएगी जिसके बाद काम शुरू होगा।

इसके साथ हीं उन्हें बाईपास का DPR भी सौंपा, जिसे लेकर उन्होंने आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही इसके निर्माण की प्रकिया भी शुरू कर दी जाएगी। बता दें की सांसद महोदय ने चुनाव प्रचार में सभी मुद्दों में इस मुद्दे को सबसे आगे रख इस कार्य को जल्द करवाने का आश्वासन जनता को दिया था, जो की अब पूरा होता दिख रहा है।