वैशाली लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने बीबीगंज स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता की. उन्होंने वैशाली की जनता का आभार जताया. कहा कि 4.77 लाख लोगों ने मुझ पर और महागठबंधन पर विश्वास जताया. यह बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि हार के बड़े कारणों की बात करूं तो अब तक यह सामने आया है कि पार्टी के सहयोग के बाद भी हम लोगों तक नहीं पहुंच सके. पार्टी के एजेंडे से लोगों को अवगत नहीं करा सके. यह हार का कारण हो सकता है. उन्होंने हार की जिम्मेवारी स्वयं पर ली. कहा कि हार-जीत तो चुनाव में लगा रहता है. जनता के बीच रहूंगा और पंचायत से लेकर लोकसभा तक हार नहीं मानूंगा-रार नहीं छोडूंगा.
उन्होंने कहा कि हार के कारणों की अपने स्तर पर और पार्टी के स्तर पर समीक्षा की जाएगी. इसमें पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर कहां कमी रह गयी. उसकी जानकारी लेकर आगे उन कमियों को दूर करने की कोशिश की जाएगी. महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं और चुनाव में सहयोग देने वाले विभिन्न घटक दलों के कार्यकर्ताओं का आभार जताया. मुन्ना शुक्ला ने वैशाली की नवनिर्वाचित सांसद को बधाई दी. कहा कि वैशाली का मान-सम्मान बढ़े और विकास हो यह उम्मीद करते हैं. उन्होंने एनडीए पर निशाना साधा. कहा कि हम लोग का मकसद था एनडीए के 400 पार के नारे, संविधान बचाने और देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने में सफल रहे हैं. एनडीए को दो बैसाखी के सहारे सरकार बनाने की नौबत है. प्रेस वार्ता के दौरान राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे.