होली पर हुड़दंग करने वाले लोगों को जेल जाना होगा। एसएसपी ने सभी थानेदारों को हुड़दंगियों पर नजर रखने तथा उनकी धर-पकड़ करने के कड़े निर्देश दिए हैं। कहीं पर कोई बवाल न हो, इसके लिए भी पुलिस को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है। निगरानी के लिए पुलिस होलिका दहन से लेकर होली खेलने तक चौक-चौराहों व गली-मोहल्लों में गश्त करेगी।

एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि होली पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। थानों की पुलिस के साथ ही 1500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। आरएएफ के जवान भी तैनात रहेंगे। होलिका पर भी पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। बाइक सवार पुलिसकर्मी गली-मुहल्लों में गश्त करेगी।
शराब तस्करों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की विशेष तौर पर होली के दौरान हुड़दंग करने वालों पर नजर रहेगी। अगर किसी ने हंगामा किया तो उनकी गिरफ्तारी तय है और उन्हें जेल जाना पड़ सकता है।

यही नहीं संवेदनशील स्थानों से लेकर हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। शराब बरामदगी, वारंटियों को पकड़ने और हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। शराब पार्टी करने वालों की भी पुलिस धर-पकड़ करेगी।