समस्तीपुर : वारिसनगर में मुखिया राजेश सहनी की मौत से उपजे आक्रोश पर शुक्रवार की रात पांच घंटे बाद काबू पाया गया। एसडीओ, डीएसपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा दिये गए आश्वासन के बाद मुखिया राजेश सहनी का शव देर रात सड़क से उठाकर घर लाया गया। शनिवार की सुबह उनकी निजी जमीन में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। काफी संख्या में ग्रामीण व लोजपा नेताओं की मौजूदगी रही। गोही चौवट्टी के समीप स्थित उनकी निजी जमीन में इकलौते पुत्र हर्षवर्धन (14) ने जब उन्हें मुखाग्नि दी तो वातावरण रो पड़ा। इसके पूर्व उनके पार्थिव शरीर को लोजपा का झंडा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर राय व मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा ने प्रदान किया। जिला लोजपा ने इस घटना की सीआईडी जांच की मांग की है। ताकि कोई बेकसूर फंसे नहीं और गुनाहगार छूटे नहीं। पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, विनोद चौधरी, उप प्रमुख शिव शंकर महतो, मुखिया रामदयाल राय, भीआइपी के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, डॉ इरशाद अहमद, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष विनय कुमार जयसवाल, भाकपा अंचल सचिव उपेंद्र प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष पंकज गुप्ता, दिलीप राय, वसीम राजा,आनंदी लाल राय, पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान, बिना दास, जीवछ पासवान, अविनाश सिंह चंदेल, ललित पासवान, उपमुखिया राजेश कुमार पासवान, उमेश महतो, प्रो इमाम रिजवी, नुनु सहनी, जीवछ राय, नीरज कुमार ठाकुर, संजीत पासवान सहित काफी संख्या मे जुटे ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अविलंब कार्रवाई करने पर बनी सहमति
गोही गांव पहुंचे सदर एसडीओ व डीएसपी ने वहां पहुंचकर लोगो को समझाने का प्रयास शुरू किया। फिर आक्रोशित लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए मनियारपुर के मुखिया रामदयाल राय, सीपीआई अंचल सचिव उपेंद्र प्रसाद तथा जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल ने अपने हस्ताक्षर से एक मांग पत्र भी सौंपा। इसमें थानाध्यक्ष व दरोगा पंकज सिंह को थाना से बर्खास्त करने, मुखिया की गोली मारकर हत्या करने वाले नामजद आरोपितों की तीन दिनों के अंदर गिरफ्तारी करने, वारिसनगर पुलिस-गुंडा गठजोड़ की न्यायिक जांच कराने, मुखिया के आश्रितों को सरकारी नौकरी व 20 लाख रुपये मुआवजा देने, परिवारों को सुरक्षा की गारंटी व सरकारी हथियार का लाइसेंस देने समेत छह सूत्री मांग लिखा गया था। दोनों पदाधिकारियों के द्वारा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिये जाने के पश्चात रात्रि 10:15 में लोगो ने शव को सड़क से उठाकर घर के अंदर रखा।
लोजपा ने जताया दुख
बिहार प्रदेश लोजपा सचिव सह गोही पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सहनी की हत्या घटना पर प्रदेश लोजपा अध्यक्ष सह सासंद प्रिस राज के साथ-साथ जिला प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज, प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत महतो, विश्वबंधु राय, रीना सहनी, राकेश राउत, मिथिलेश राय, अरविद पासवान, रामप्रसाद सिंह आदि ने संवेदना जतायी है।