समस्तीपुर : शहर के काशीपुर मोहल्ले में छोटी मस्जिद स्थित एक शिक्षण संस्थान के निकट छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने दो युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी का सदर अस्पताल में उपचार कराया गया है। जख्मी की पहचान मथुरापुर झिल्ली चौक निवासी अमन कुमार और रोहन कुमार के रुप में हुई है। पीड़ित ने नगर थाना में एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। बुधवार दोपहर काशीपुर मोहल्ले के छोटी मस्जिद के निकट स्थित एक शिक्षण संस्थान से कुछ छात्राएं अपने घर जा रही थी। इसी बीच कुछ मनचलों ने अपने मोबाइल से छात्राओं की वीडियो बनाते हुए छेड़छाड का प्रयास किया। पीड़ित छात्राओं ने अपने स्वजनों को मोबाइल से घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही तत्काल स्वजन वहां पहुंचे। विरोध करने पर मनचलों ने स्वजनों पर ईंट पत्थर से प्रहार आरंभ कर दिया। इसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष अरुण राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित की निशानदेही पर एक आरोपित की पहचान की गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
