समस्तीपुर । मोहिउद्दीननगर की बेटी अंकिता रोही फिलीपींस में अपना परचम लहराते हुए एमबीबीएस डॉक्टर की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र ही नहीं, पूरे सूबे का नाम रोशन कर दी। अंकिता रोही धर्मपुर निवासी चर्चित न्यूरो सर्जन डॉ. समरेंद्र सिंह और निशा कुमारी की पुत्री है। बिहार कि इकलौती बेटी फिलीपींस में इस वर्ष आयोजित एमबीबीएस की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। बताते चलें कि अंकिता रोही की प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता की छत्र-छाया में पटना के संत कैरेंस स्कूल में मैट्रिक तक हुई। इंटर की पढाई डीएवी गुरुगांव से करने के उपरांत उच्च शिक्षा के लिए सीधे फिलीपींस चली गई। वहां एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला लिया। 16 दिसंबर को प्रकाशित रिजल्ट के बाद फिलीपींस में ही ग्रेजुएशन सेरेमनी के के उपरांत भारत लौटने की तैयारी में जुटी है। उसने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर एमबीबीएस बनकर बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई है। अंकिता की इस सफलता से जिले के लोग गदगद हैं। अंकिता के पिता बताते हैं कि बचपन से ही उसकी दिली इच्छा डॉक्टर बनने की थी। उन्होंने बताया कि अब फिलीपींस से लौटने के बाद अंकिता भारत में ही अपनी सेवा देगी। विधायक राजेश कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता, भाई रणधीर, राजकपूर सिंह, सत्येन्द्र सिंह, रामबाबू सिंह, प्रमुख बबीता देवी, पिकु सिंह, धर्मेन्द्र साह आदि ने बधाई दी है। मिल्ली काउंसिल जिला कमेटी का गठन
