पटना में मार्च का अबतक के सबसे ज्यादा 72 कोरोना संक्रमित बुधवार को मिले। एक्टिव संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 352 हो गई। यही नहीं, कोविड वार्ड में भी भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 38, पीएमसीएच में आठ हो गई है। पटना में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53389 हो गई है। इनमें 52583 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं।
पीएमसीएच में हुए 100 जांच में तीन पॉजिटिव पाए गए। वहीं, एम्स पटना में सात नए मरीज भर्ती हुए हैं। एम्स में कुल 2312 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 12 पॉजिटिव पाए गए। पटना में बुधवार को मिले पॉजिटिव में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या बोरिंग रोड, कंकड़बाग, सरिस्ताबाद, जगदेव पथ, एसके पुरी, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, कदमकुआं, पटना सिटी, न्यू पटना, रूपसपुर आदि इलाके में रही।