समस्तीपुर । शहर के पटेल मैदान में शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार औरंगाबाद जिला बल के हवलदार किशोर कुमार यादव को न्यायिक अभिरक्षा में मंगलवार को जेल भेजा गया। उसके विरुद्ध नगर थाना में बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उक्त पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सोमवार दोपहर पटेल मैदान स्थित वाहन कोषांग में चुनाव ड्यूटी पर जाने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उक्त पुलिस कर्मी शराब के नशे में था। अपना सर्विस हथियार लेकर नशे में हंगामा कर रहा था। सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आरोपित को तत्काल हिरासत में ले लिया। जिसके बाद ब्रेथ एनलाइजर व मेडिकल जांच में शराब के नशे की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष अरुण राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का सर्विस हथियार और कारतूस जब्त कर ली गई है। उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज गया।
