बिहार में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव और सचिवों को राज्य के दस जिलों की जिम्मेदारी मिली है। इसका आदेश सोमवार को कैबिनेट सचिवालय ने जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को भागलपुर और बांका का प्रभारी सचिव बनाया गया है।
श्रम संसाधन के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह बेगूसराय, गृह विभाग के सचिव सेंथिल कुमार गोपालगंज, लघु जल संसाधन के सचिव संतोष कुमार मल्ल मधेपुरा के प्रभारी सचिव बनाए गए हैं। जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं विकास योजनाओं की सघन समीक्षा के लिए सभी जिलों के प्रभारी सचिव नामित किए गए हैं।