Dhruv Jurel
Hindi News T20 Word Cup 2024

IPL का पहला अर्धशतक जड़ने के बाद ध्रुव जुरेल ने परिवार संग मनाया जश्न

IPL 2024 का 44वां मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम ने शानदार  जीत दर्ज की. मुकाबले में संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली. वहीं इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोर रहे ध्रुव जुरेल ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जड़ा. बल्लेबाजी के दौरान जुरेल ने 34 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 नाबाद रन बनाए. दूसरी ओर, कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंदों में 71 की नाबाद पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के 9 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हो गए हैं. इस दौरान मैच के बाद ध्रुव अपने परिवार के साथ मिले और दिल खोलकर बातचीत की. जिसका वीडियो आईपीएल से अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है.

IPL 2024: मैच के बाद परिवार के साथ जश्न मनाते दिखे जुरेल

ध्रुव जुरेल ने IPL में पहली बार अर्धशतक जड़ा. अर्धशतक जड़ने के बाद वह काफी खुश नजर आए. खेले गए मुकाबले में ध्रुव जुरेल के परिवार के सदस्य भी मैदान में उपस्थित थे. मैच में ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक जड़ने के बाद अपने परिवार के तरफ देखते हुए सैल्यूट भी किया. वहीं मैच के बाद ध्रुव जुरेल के परिवार के सभी सदस्य मैदान में ध्रुव जुरेल से मिलने के लिए आए. मैदान में सभी लोग जश्न मनाते दिखे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

IPL 2024: ध्रुव जुरेल ने पिता को किया सैल्यूट

आगरा के ध्रुव जुरेल ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में अपनी शानदार पारी से फैंस का दिल जीत लिया. अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने सैल्यूट वाला जश्न मनाया जिसके बारे में खूब बातचीत हो रही है. मुकाबले के बाद जुरेल ने इस सेलिब्रेशन के पीछे की वजह बताई. ध्रुव जुरेल ने बताया, ‘मैं हमेशा अपने पापा के लिए खेलता हूं. वो सेना में रहे हैं और आज वो स्टेडियम में मौजूद थे और फिफ्टी जड़ने के बाद मेरा सैल्यूट उन्हीं के लिए था.’