केंद्रीय गृह मंत्री सह भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने बिहार के बेगूसराय पहुंचे. बेगूसराय से भाजपा के प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में वोट करने की अपील उन्होंने जनता से की. वहीं बेगूसराय से हुंकार भरते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
जयमंगलागढ़ मंदिर, नौलखा मंदिर को प्रणाम करके अपने भाषण की शुरुआत की. रामधारी सिंह दिनकर और श्रीकृष्ण बाबू के योगदान को उन्होंने याद किया. अमित शाह ने कहा कि गिरिराज सिंह ने नरेंद्र मोदी के सेवा, सुरक्षा और गरीब कल्याण वाले स्वप्न को जमीन पर उतारा है. उन्होंने कहा कि मैं यहां गिरिराज सिंह जी को जीताने के लिए आया हूं.
गिरिराज सिंह के कामों की तारीफ करते हुए उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि अगर इंडी गठबंधन वाले चुनकर आए तो उनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा. उनसे एक पत्रकार ने जब पूछा तो उन्होंने कहा कि सब बारी-बारी से बनेंगे. ऐसे भी भला देश चलता है क्या. मैं देश की जनता को अपील करने आया हूं कि देश को मजबूर नहीं बल्कि मजबूत नेता चाहिए. जो बड़े फैसले ले सके.
राममंदिर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि 70 साल तक ये लोग मिलकर इसे लटका और भटका रहे थे. पर मोदी जी ने 5 साल के अंदर ही केस जीता, शिलान्यास किया और प्राण प्रतिष्ठा किया. विपक्षी नेताओं का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि ये निमंत्रण मिलने पर भी नहीं आए. वोट बैंक का इन्हें डर था.