आज 14 अप्रैल दिन रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रती भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करेंगे. आज भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने का शुभ समय शाम 5 बजकर 20 मिनट से लेकर 5 बजकर 55 मिनट तक है. इस दिन मिट्टी के चूल्हे पर या ईंट के चूल्हे पर छठी मैया का प्रसाद तैयार किया जाता है. छठी मइया के प्रसाद में विशेषकर ठेकुआ तैयार किया जाता है. इसके साथ ही मौसमी फल का दउरा तैयार किया जाता है. शाम होने पर छठ व्रती पूरे परिवार के साथ छठ घाट पर पहुंचते हैं और छठी मइया की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करते है.
उदयीमान भगवान भास्कर को ऐसे दें अर्घ्य
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ का समापन हो जाएगा. 15 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को छठ वर्ती अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगी. इसके साथ ही महापर्व का समापन हो जाएगा. सोमवार को सुबह 5 बजकर 45 मिनट से लेकर 5 बजकर 55 मिनट तक सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित करने का शुभ मुहूर्त है.
छठ पूजा सामग्री
गन्ना, पानी वाला नारियल, अक्षत, पीला सिंदूर, दीपक, घी, बाती, कुमकुम, चंदन, धूपबत्ती, कपूर, दीपक, अगरबत्ती, माचिस, फूल, हरे पान के पत्ते, साबुत सुपाड़ी, शहद छठ पूजा सामग्री में शामिल करें.
छठ पूजा विधि
आज छठ पर्व का तीसरा दिन चैत्र शुक्ल षष्ठी है. इस दिन को संध्या अर्घ्य के नाम से भी जाना जाता है. आज छठ पूजा के लिए विशेष प्रसाद जैसे ठेकुआ, चावल के लड्डू बनाएं. छठ पूजा के लिए एक बांस की बनी दउरा में पूजा प्रसाद, फल डालकर देवकारी में रखें. वहां पूजा अर्चना करने के बाद शाम को एक सूप में नारियल,पांच प्रकार के फल,और पूजा का अन्य सामान लेकर दउरा में रख कर घर का पुरुष अपने हाथों से उठाकर छठ घाट पर लेकर जाएं. छठ घाट की तरफ जाते हुए रास्ते में प्रायः महिलाये छठ का गीत गाते हुए जाती है. नदी या तालाब के किनारे जाकर महिलाये घर के किसी सदस्य द्वारा बनाये गए बेदी पर बैठती है. बेदी पर पूजा का सारा सामान रखकर नारियल चढाते है और दीप जलाते है. सूर्यास्त से कुछ समय पहले सूर्य देव की पूजा का सारा सामान लेकर घुटने भर पानी में जाकर खड़े हो जाते है और डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर पांच बार परिक्रमा करते है.