Samastipur Loksabha Seat
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 समस्तीपुर

Loksabha Chunav: समस्तीपुर में लड़ी जा रही विचारधारा की लड़ाई, लोकल और बाहरी का नहीं है कोई मुद्दा

बिहार की समस्तीपुर सीट पर नीतीश सरकार में मौजूद दो मंत्री की संतानों के बीच मुक़ाबला हो रहा है। इस सीट पर नीतीश सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी का मुक़ाबला सूचना व जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हज़ारी के पुत्र सनी हज़ारी से हो रहा है। ऐसे में समस्तीपुर एक हॉट सीट बन गई है।

शांभवी एनडीए गठबंधन में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के टिकट पर और सनी हज़ारी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दोनों ही प्रत्याशी युवा हैं। दोनों का ही यह पहला लोकसभा चुनाव है।

राहुल गाँधी दिल्ली में रह कर 2500 किलोमीटर दूर वायनाड से चुनाव लर सकते हैं तो शांभवी 80 किलोमीटर दूर रहकर क्यों नहीं

बता दें की भारत देश के लोकतंत्र की यही खूबसूरती है की उसका प्रधानमंत्री गुजरात से आता है लेकिन वो पार्लियामेंट उत्तरप्रदेश के वारणशी सीट से पहोचता है, ठीक वैसे हि भारत के दूसरे सबसे बड़े दल कांग्रेस के सबसे बड़े नेता दिल्ली से 2500 किलोमीटर दूर केरल के वायनाड से चुनाव लरते हैं। ऐसा इसलिए मुमकिन है की लोगों के बिच ये नेता विचारधारा की बात लेकर जाते हैं। कांग्रेस की अपनी विचारधारा है और भाजपा की अपनी, जनता जिसको पसंद करती है उसे सत्ता पर काबिज़ करती है। ठीक इसी प्रकार समस्तीपुर लोकसभा की सीट पर लोकल और बाहरी का मुद्दा अपने अपने दाल के समर्थक उठा रहे हैं लेकिन जनता के बिच यह मुद्दा नहीं है, जनता के सामने एक तरफ एनडीए गठबंधन है तो दूसरी तरफ इण्डिया गठबंधन है अब उनको चुनाव में तय करना है की केंद्र में किसकी सरकार बननी चाहिए और कौन सी पार्टी विकास के वादे पर खरी उतरेगी।

शांभवी के पास है समाजसेवा और जनहित से जुड़े कार्यों का अच्छा अनुभव

कई बार लोग लोकल और बहरी के चक्कर में सही लोग का चुनाव नहीं कर पाते हैं। सही प्रत्यासी काम करने वाला, दूरदृष्टि एवं समाजसेवा में अनुभव रखने वाला प्रत्यासी कहीं का भी हो अगर उसमे कार्य करने का अनुभव और स्पस्ट सोच हो तो वो कहीं से कार्य कर सकता है। कुछ ऐसा हैं इतिहास रहा है एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार शांभवी का।

सन्नी हजारी के पास है राजनितिक अनुभव

सन्नी हजारी समस्तीपुर के खानपुर से प्रमुख हैं एवं उनके पिता बिहार सरकार में मंत्री। सन्नी हजारी के साथ है इंडिया गठबंधन का MY सममीकरण और अगर इतिहास की बात करें तो वोटर को लुभाने का अच्छा राजनितिक अनुभव है सन्नी हजारी के पास।