Samastipur Loksabha Seat
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 समस्तीपुर

जानिये समस्तीपुर सीट के सियासी समीकरण

2009 के बाद से एससी प्रत्याशियों के लिए आरक्षित समस्तीपुर में कांग्रेस 1984 के बाद नहीं जीती है.  2019 और 2014 में लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र पासवान जीते थे. रामचंद्र पासवान  के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनके बेटे प्रिंस राज सांसद चुने गये थे. कांग्रेस के डॉ अशोक दूसरे स्थान पर रहे थे. यहां एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 19.5% है. करीब 12.6% मुसलमान हैं. आठ फीसदी ‘ राय ‘ टाइटल वाले  वोटर हैं. पासवान 7.7%, महतो 6.3%, यादव 5.8% तथा सिंह सरनेम वाले वोटर की संख्या पांच फीसदी है. हालांकि यह आंकड़ा अनुमान है.  2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 9.8  , भाजपा को 15.3 , जेडीयू को 25.7, राजद को 12.58 तथा लोक जनशक्ति पार्टी को  9.1 फीसदी वोट मिले थे.

सियासी समीकरण

कुल वोटर 1800893
पुरुष945962
महिला854902
थर्ड जेंडर29