Maheshwar Hazari
Hindi News बिहार समस्तीपुर

Maheshwar Hazari : पीढ़ियों से हैं सत्ता पर काबिज़ फिर भी समस्तीपुर की बुनियादी समस्याओं का नहीं निकाल पायें कोई हल

समस्तीपुर: बिहार सरकार में मंत्री एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष महेस्वर हज़ारी अपने परिवार के दूसरी पीढ़ी के नेता हैं और अब उनकी तीसरी पीढ़ी यानि उनके बेटे सन्नी हजारी भी प्रमुख का चुनाव जित कर तीसरी पीढ़ी के नेता बन चुके हैं। महेश्वर हजारी पिछले 20 वर्षों से नितीश कुमार की सरकार में बिभिन्न विभिन्न विभागों के साथ काम करते आये हैं और अब लोकसभा चुनाव में उनके बेटे सन्नी हज़ारी के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है।

बता दें की महेश्वर हजारी समस्तीपुर के कल्याणपुर निर्वाचन क्षेत्र में राम विलास पासवान के भतीजे पर 52,000 वोटों के उच्चतम अंतर से जीत हासिल की। महेश्वर हजारी समस्तीपुर से सांसद रह चुके हैं । वह 15वीं और 16वीं लोकसभा लड़ चुके हैं। वह बिहार विधान सभा में तीन बार विधायक रहे। महेश्वर हजारी के पिता, रामसेवक हजारी, समाजवादी राजनीतिज्ञ थे और बिहार विधानसभा में आठ बार विधायक थे, और वह छठे आम चुनाव में लोकसभा सांसद के रूप में चुने गए थे।

60 वर्षों की राजनीती का लम्बा अनुभव के बाद भी धरातल पे नहीं दीखता कोई कार्य

महेश्वर हजारी अपनी पिता की राजनीती विरासत को तो आगे ले आये लेकिन समस्तीपुर की जनता के लिए नहीं किया कोई विशेष कार्य। समस्तीपुर को एक इंजिनीरिंग और एक मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली लेकिन हज़ारी जी उसको जिला के मुख्यालय से दूर जाने से नहीं रोक पायें। आज यह सरायरंजन में बन कर तैयार हो चूका है।

नगर विकाश मंत्री रहते भी शहर को पानी लगने की समस्या से निजात नहीं दिला पायें

समस्तीपुर शहर की सबसे बरी समस्या है वाटर लॉगिंग की और इसी शहर में इनका भी आवास है लेकिन इतने लम्बे समय से राजनीती में रहने और नगर विकाश मंत्री रहने के वाबजूद भी हजारी जी न तो शहर को जलजमाव की समस्या से निजात दिला पायें न हीं मेंन नाला अपने घर के आगे बनवा पाएं और आज स्थिति ये है की समस्तीपुर का ड्रेनेज सिस्टम शून्य है, हलकी बारिश में भी पूरा सहर पानी में दुब जाता है। बता दें की 2021 में अनुमान से ज्यादा बारिश होने की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया था और आज जारी IMD की ताजा रिपोर्ट में ये कहा गया है की 2021 के तर्ज पर हीं इस वर्ष भी बारिश होगी। समस्तीपुर शहर वासियों के लिए इस वर्ष भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो सकती है।